Description
“सीखो जिंदगी को” शीर्षक पुस्तक मेरी प्रेरणादायक रचनाओं व भावनाओं का संकलन है। इसमें जिंदगी को समझकर, सीखने की प्रेरणा दी गई है। जो मनुष्य को जीवन में प्रेरणा देकर भविष्य को संवारने में सहायता करेगा। इस पुस्तक में सभी रचनाएं मनुष्य को प्रेरणा देने वाली है। इसमें सही राह पर चलते रहने के बारे में बताया गया है। इसमें जिंदगी और वक्त का सही प्रयोग करना व सही राह पर चलते रहने की प्रेरणा दी गई है।
rahul patidar –
बहुत सुंदर रचना