Happy Makar Sankranti Wishes

सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करना मकर-संक्रांति कहलाता है | मकर संक्रांति हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। भारत और नेपाल में मकर संक्रांति किसी न किसी रूप में मनाई जाती है। संक्रांति के लगते ही सूर्य उत्तरायण हो जाता है. मान्यता है कि मकर-संक्रांति से सूर्य के उत्तरायण होने पर देवताओं का सूर्योदय होता है और दैत्यों का सूर्यास्त होने पर उनकी रात्रि प्रारंभ हो जाती है. उत्तरायण में दिन बड़े और रातें छोटी होती हैं |
इस साल 14 को मनाई जाएगी संक्रांति?
वर्ष 2022 में मकर संक्रांति का पर्व पंचांग के अनुसार 14 जनवरी 2022, शुक्रवार को पौष मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी की तिथि को मनाया जाएगा.
दोस्तों आज इस पोस्ट मैं लाया हूँ makar sankranti wishes कहने का मतलब makar sankranti wish massege आप इसे Makar Sankranti Status, भी कह सकते है. मुझे पक्का यकीन है आपको जरूर पसंद आएगा। आपको पसंद आये तो आप makar sankranti Status को Whatsapp, facebook, Twitter, पर जरूर शेयर करे.
Makar Sankranti Wishes, Quotes, Greetings, Message, Status In Hindi | makar sankranti greetings | makar sankranti message | happy makar sankranti Satus Quotes, Wishes

त्यौहार नही होता अपना पराया,
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुंड में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ|
कागज अपनी किस्मत से उड़ती है,
और पतंग अपनी काबिलियत से…
इसलिए किसमत साथ दे या ना दे…
पर काबिलियत हमेशा साथ देती…
काबिल बनो… कामयाबी झक मारके पीछे दौड़ेगी…
Happy Makar Sankranti 2022
तील हम है,
और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है,
और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योंहार से
हो रही आज शुरुआत…
आपको हमारी ओर से
Happy Makar Sankranti
बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है की,
आपको विश किये बिन किसी,
त्यौहार की शुरुवात नहीं होती…
Happy Makar Sankranti
मीठे गुड़ में मिल गए तिल,
उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबके लिए लाए मकर सक्रांति..
Happy Makar Sankranti
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है.
देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको,
Happy Makar Sankranti
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की..
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार
हैप्पी मकर संक्रांति

गुल को गुलशन मुबारक हो
चाँद को चांदनी मुबारक हो
शायर को शायरी मुबारक हो
और हमारी तरफ से आप को
मकर संक्रांति का पर्व मुबारक
ख़ुशी का है यह मौसम
गुड और तिल का है यह मौसम
पतंग उड़ाने का है यह मौसम
शांति और समृद्धि का है यह मौसम
2022 मकर संक्रांति की शुभकामनायें
ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना
क्यों की संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
कही पतंग कही दही चुरा कही खिचड़ी
सब कुछ का है मिल कर ख़ुशी मनना
हैप्पी सक्रांति
Makar Sankranti Funny quotes
उत्तरायण मे उडे है पतंग चारो और
हम गुजरात के बंदे है हम पे किसका जोर
गोल गोल जलेबी और हम लोग खाये उंधिया
हम आज चले है अपनी पतंग कटवाने…..
Makar Sankranti quotes
वो छत पर चढे
पतंग उड़ाने के बहाने
बाजु वाली भी आई
कपड़े सुखाने के बहाने
बीवी ने देखा ये हसीन नजारा
वो डंडा ले आई, बन्दर भगाने के बहाने
Happy Makar Sankranti Wishes
बंता- गवर्मेंट हॉस्पिटल के डॉक्टर और मरीज़ में क्या फर्क है
सांता – डॉक्टर नर्स पर और मरीज फर्श पर मरता है

Happy Makar Sankranti 2022
पति ने फेसबुक स्टेटस अपडेट किया
” 14 जनवरी के शुभ अवसर पर पतंग पर अपनी
पत्नी का फ़ोटो चिपकाएं
औरअपने से दूर जाते देख,आनन्द लें।
“पत्नी ने तुरन्त कमेंट ठोका,”
आनन्द और दोगुना हो जाएगा जब,
पतंग किसी दूसरी पतंग से पेंच लड़ाएगी।
“पति Shocked
पत्नी Rocked
आज की नारी सब पे भारी।
पंगा नही लेने का। क्या ?
Happy Makar Sankranti 2022

मकर संक्रांति 2022 हिंदी शायरी: Makar Sankranti 2022 Hindi Shayari

सजने लगी है आरती की थाली…
मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां
और सजने लगी हैं आरती की थाली
सूर्य की रोशन किरणों के साथ
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं…
अपनों का प्यार और ये बहार…
बासमती चावल हों और उड़द की दाल
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार
दहीबड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये भीना त्योहार…
Happy Makar Sankranti 2022
0 Comments