बहन के जन्मदिन के लिए बधाई संदेश
बहन के प्यार जैसा इस दुनिया में और कोई प्यार नहीं है। इसलिए, बहन के जन्मदिन लिए हिंदी में शुभकामनाएं (Happy Birthday wishes for sister in hindi) देकर उसके लिए प्यार और देखभाल का इजहार किया जाना चाहिए। हम उससे कितना भी झगड़ लें, वह हमेशा हमारी रक्षा करती है और वह हमेशा हमारी परवाह करती है । यह बहन के जनमदिन का त्योंहार है, इसे यूँही नहीं बिताना है ।
भाई-बहनों के बीच का रिश्ता वाकई अनोखा और प्यारा होता है। भाई-बहन का रिश्ता बहुत खास होता है और इस रिश्ते को बहुत अहम माना जाता है. एक बहन को प्यार का इजहार करने का एक शानदार तरीका है बहन को जन्मदिन पर बधाई देना। आप बहन के जन्मदिन पर उसका बर्थडे स्टेटस रखकर उसे surprise दे सकते हो, बहन की खुशी को जरूर दोगुना कर सकते हैं ।

आइये देखते है बहन के जन्मदिन के बधाई संदेश
═════❁❀✿❀❁═════
चाँद 🌙 से प्यारी चांदनी;
चांदनी से भी प्यारी ✨ रात;
रात से प्यारी 😇 जिंदगी;
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी 👧 बहना…
🍬🎂Happy Birthday Di…🎂🍬
═════❁❀✿❀❁═════
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिये मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकुन की खातिर मेरी बहना,
तेरा भी हमेंशा तेरे साथ है…🙂
🎂Wish you a very very Happy Birthday Di…🎂

═════❁❀✿❀❁═════
खुशी की मेहफिल सजती रहे,
खूबसुरत हर पल 💫 खुशी राहे,
आप इतना 💫खुश रहे जीवन में कि,
खुशी भी आपकी दीवानी रहे…
🍬🎂Happy Birthday Dear Sister…🎂🍬
═════❁❀✿❀❁═════
Birthday Decoration Combo Pack
IMAGE | PRODUCT | Details | ||
---|---|---|---|---|
Decoration |
Decoration
![]() |
Birthday Decoration Items |
|
Check On Amazon |
Decoration |
Decoration
![]() |
Birthday Decoration Kit |
|
Check On Amazon |
ऐ रब 🙏 मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन 👧का दामन हमेंशा खुशियों से भरा रहे,
अगर वो भी हो 🌚 अंधेरे में तो उसका हमसफर 🙋♂️ उसके साथ रहे,
सदा उसके ❤ प्यार दिया मेरी बहन की राहों में जला रहे,
उन दोनों की जोड़ी 💑 हमेंशा बरकरार रहे,
उपर वालें की दुआओं का हाथ✋ सदा उनके सर पे बना रहे…
बस यही दुआ है…🙏
🍬🎂#Happy Birthday Bahena…🎂🍬

═════❁❀✿❀❁═════
बुलंद रहे सदा आपके सितारे,✨🌟
टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी.😇
🍬🎂आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.🎂🍬
═════❁❀✿❀❁═════
फूलों 🌸 का तारों 🌟 का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी 👧 बहना है…
सारी उमर हमें संग ☝ रहना है…
🍬🎂जन्मदिन की बधाई हो बहना…🎂🍬

═════❁❀✿❀❁═════
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ 👵 को बनाया,
और माँ 👵 हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसलिए उन्होनें बहन 👧को बनाया !
🍬🎂Happy birthday Di…🍬🎂
═════❁❀✿❀❁═════
सबसे अलग हैं बहन मेरी,
सबसे प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी।
🍬🎂जन्मदिन की बधाई हो बहना…🎂🍬

═════❁❀✿❀❁═════
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब कभी आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान देदे सारा आसमान आपको।
🍬🎂आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.🎂🍬
═════❁❀✿❀❁═════
ज़िंदगी में बहन का जब साथ हो जाता है,
रिश्ता खुशियों से भी अनमोल हो जाता है,
जमाने की सारी खुशियाँ मिले मेरी बहन को,
उसके मुस्कुराने से मेरा हर ख़्वाब पूरा हो जाता है।
🍬🎂जन्मदिन की बधाई हो बहना…🎂🍬
═════❁❀✿❀❁═════
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिये मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेंशा तेरे साथ है भाई।
🍬🎂जन्मदिन की बधाई हो बहना…🎂🍬
═════❁❀✿❀❁═════
बहन मेरी हजारों में एक है,
मुस्कुराहटें उसकी लाखों में एक है,
किस्मत वाले होते हैं जिन्हें मिले आप जैसी बहन,
क्योंकि आप जैसी पैदा होती करोड़ों में एक है।
🍬🎂आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.🎂🍬

═════❁❀✿❀❁═════
चाँद से प्यारी चांदनी,
चांदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी जिंदगी,
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना।
🍬🎂जन्मदिन की बधाई हो बहना…🎂🍬
═════❁❀✿❀❁═════
खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें,
वो उसी वक़्त पूरी हो जाए।
जन्मदिन की बधाई प्यारी बहना
═════❁❀✿❀❁═════
तुम मुस्कुराती रहो जिन्दगी सारी,
ऐसी दिल से दुआ है हमारी,
जिन्दगी सदा महकती रहे तुम्हारी,
रहे हर सुबह और हर शाम तुम्हारी।
🍬🎂जन्मदिन की बधाई हो बहना…🎂🍬
═════❁❀✿❀❁═════
सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको।
🍬🎂#Happy Birthday Bahena…🎂🍬
Happy Birthday Poem for Sister
तेरे हर ग़म को अपना बनाऊँगा मैं,
खुद रोकर भी तूझको हसाऊँगा मैं,
मुस्किलों में गले से लगाऊँगा मैं,
हर दर्द से तूझको बचाऊँगा मैं,
लाख कांटे क्यों ना हो मेरी राम मैं,
मगर तेरी खुशी के लिये बहन
उन काटों पे भी मुस्कुराता चला जाऊँगा मैं,
दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊँगा मैं,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊँगा मैं…
🍬🎂जन्मदिन की बहोत बहोत बधाई हो मेरी प्यारी बहना…🎂🍬
═════❁❀✿❀❁═════
जब से तू आई है बहना,
मेरे जीवन में बहार छाई है
सिर्फ बहना नही है तू,
मेरे जीवन की परछाई है !!
आज के दिन जो मुझे मिला
वो खूबसूरत नजराना हो तुम
मुझे जिंदगी जीने का मिला
एक अर्थपूर्ण बहाना हो तुम !!
मेरे चेहरे पर जो खिले
वो प्यारी मुस्काना हो तुम
तेरे चेहरे को देख खिले
मेरे जीवन की वो बगिया हो तुम !!
तुझ से मिली मुझे प्रेरणा
जब हर पल तुम मुस्काती हो
मिलती मुझको नई ऊर्जा
जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो !!
फलो -फूलो तुम अमरबेल सी बढ़ती जाओ
धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा !!
चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ
दिल ❤️ से निकले यही दुआ बस,
तुम हर जन्म मेरी बहना बन आओ !!
🎂Happy Birthday My Dear Sister🎂
═════❁❀✿❀❁═════
–Final Words–
☞आपको ये ब्लॉग ❝Birthday wishes for sister❞ कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं!
☞इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे! { contact us }
☞अगर आपको ❝Birthday wishes for sister❞ पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
Daily Post update पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन कर ले … Join now

0 Comments